रांची में नग्न अवस्था में मिली युवती की सिर कटी लाश, बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन ।।
झारखंड की राजधानी रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में उस वक्त लोग दहशत में आ गए, जब इलाके के जंगल से एक युवती का सिर कटा हुआ शव बरामद हुआ. इतना ही नहीं युवती के बदन पर कोई कपड़े नहीं थे. पुलिस के मुताबिक युवती को बेरहमी से मारा गया है. यहां तक कि उसके गुप्तांग भी काट दिए गए हैं. रांची शहरी क्षेत्र से महज 20 किलोमीटर दूर ओरमांझी के जंगल की खामोशी में मानो युवती की चीख गूंज रही हो । बीजेपी युवा मोर्चा और महिला मोर्चा ने रांची के अल्बर्ट इक्का चौक पर इस नृशंस हत्या के विरोध में मार्च निकाला है. साथ ही राज्य में बढ़ती बलात्कार की घटनाओं और लचर कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम हेमंत सोरेन का पुतला भी फूंका । प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की प्रभारी आरती कुजूर ने कहा कि हेमंत सरकार की नाकामियों ने अपराधियों के मनोबल को बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि ओरमांझी में लड़की के साथ जिस तरह की घटना घटी है, वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त योग्य नहीं है. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना निर्भयाकांड से भी अधिक पीड़ादायक है. अपराधियों ने हैवानियत की हद पार कर, जिस प्रकार से युवती के साथ दुष्कर्म कर गुप्तांग को जख्मी किया और सिर काट कर ले गए. वह बताता है कि राज्य में कानून का डर समाप्त हो चुका है ।।