यूक्रेन में मारे गये लोगों को पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब ने दी श्रद्धाजंलि
गढ़ रोड वैशाली कॉलोनी के सामने पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब द्वारा यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में मारे गये लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
क्लब निदेशक आयुष गोयल व पीयूष गोयल ने कहा कि रूस को तत्काल प्रभाव से युद्ध समाप्त करना चाहिए। युद्ध किसी भी समस्या का हल नहीं है, वार्ता कर सभी समस्याओं का हल निकाला जा सकता है। विश्व में अमन चैन कायम हो, सभी छात्र अपने देश सुरक्षित वापस लौंट जाएं और विश्व में भाईचारा स्थापित होना चाहिये। विपुल सिंघल ने कहा कि दोनों देशो को आपसी सहमति से युद्ध विराम की घोषणा करनी चाहिए, इतिहास गवाह हैं युद्ध कभी किसी का भला नही हुआ है ना होगा। इस मौके पर युद्ध में मारे गये सैनिकों व नागरिकों की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई।
श्रद्धांजलि सभा में आर के गोयल, राजेन्द्र कुमार, प्रमोद चन्द केला, वरुण गोयल, विवेक गुप्ता, अजय आदि उपस्थित रहे।