- मेरठ सिवाया टोल प्लाजा पर फिर हुई मारपीट
- एंबुलेंस कर्मी का सिर व हाथ तोड़ा
- इनडेवर कार में सवार युवकों ने लाठी डंडों से किया हमला
- पुलिस की 112 टीम ने भागते युवकों की कार में से भगदड़ में गिरे एक व्यक्ति को हिरासत में लिया
मेरठ सिवाया टोल प्लाजा पर इनडेवर कार में सवार युवकों ने लाठी डंडों से हमला कर एक कर्मचारी का सिर व दूसरे का हाथ तोड़ दिया। तभी मौके पर पहुंची पुलिस की 112 टीम ने भागते युवकों की कार में से भगदड़ में गिरे एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले आई। युवकों के दुस्साहस का यह आलम रहा कि वहां पुलिस के पहुंचने के बाद उन्होंने लाठी डंडों से हमला किया। दरअसल, सुबह साढ़े चार बजे मेरठ से मुजफ्फरनगर जा रहे कुछ युवकों की टोल प्लाजा कर्मचारियों से पैसे को लेकर कहासुनी हुई थी। थोड़ी देर बाद वे लौट कर आये और वहां खड़ी टोल एंबुलेंस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया ।
पूरा देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करे