मेरठ सरूरपुर में शादी का माहौल मातम में बदला, युवक को गोली से उड़ाया
87 Views
घुड़चढ़ी के दौरान ही हुई थी कहासुनी
मेरठ सरूरपुर में घुड़चढ़ी के दौरान हत्या
मरने वाले युवक के परिवार में ही थी शादी
पुलिस ने हत्यारोपी को किया गिरफ्तार, तमंचा बरामद
मेरठ। सरूरपुर इलाके में घुड़चढ़ी के दौरान युवक खूब उधम मचाते हुए डीजे पर नाच रहे थे, एकाएक ही धाय की आवाज सुनाई दी और एक युवक का शव जमीन पर आ गिरा। घुड़चढ़ी के दौरान ही दो युवकों में यह विवाद हुआ था और इस विवाद में ही 18 वर्षीय युवक को मौत के घाट उतार दिया गया। पुलिस ने आरोपी को तमंचा बरामद करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।
(यह भी देखिये https://www.youtube.com/watch?v=AjX80J5FnXU&t=7s )
गिरफ्तार युवक का नाम सुरेद्र उर्फ कल्लू पुत्र केदार सिंह है जबकि इस विवाद में सुमित की जान चली गई। दरअसल, सरूरपुर थाना क्षेत्र के खिवाई में सुमित के परिवार में शादी थी। घुड़चढ़ी हो रही थी तभी यह हादसा हो गया और खुशी का पल एक ही क्षण में मातम में तब्दील हो गया। सुमित के अलावा एक अन्य युवक के जबड़े में भी गोली लगी है।