मेरठ मेडिकल कालेज के हालात वैसे नहीं हैं जैसे बताये जा रहे हैं। हाल फिलहाल में जो वीडियो बाहर आयी हैं उनमें चिकित्सकों की बजाय तीमारदारों को ही कोरोना संक्रमितों के लिये जद्दोजहद किये जाते देखा जा रहा है। बीते दिवस कई मरीज आक्सीजन के अभाव में दम तोड़ते नजर आये तो आज एक किशोरी ने अपने पिता को तलाश करने की गुहार सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगायी है। सोशल मीडिया के जरिये लगायी गयी गुहार में किशोरी को यह कहते सुना जा रहा है कि उसके पिता मेरठ के लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था लेकिन अब उनका कुछ पता नहीं है। कालेज प्रबंधन भी कोई जानकारी नहीं दे रहा है।
120 Views
-21 अप्रैल को भर्ता कराया गया था मरीज
-कोरोना से संक्रमति थे संतोष कुमार
-तीन मई तक परिजनों को मिलती रही अपडेट
-इसके बाद बताया कि खुद ढूंढ लो कहां हैं मरीज