बाबा रामदेव की टिप्पणी के बाद आयुर्वेद और एलोपैथ इलाज को लेकर देश में एक बड़ी बहस छिड़ गई है । इस बीच भाजपा के आयुर्वेदिक काढ़े ने भी कार्यकर्ताओं की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए एंट्री मार ली है। मेरठ में शहर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के सक्रिय सदस्यों के मिलिट्री बढ़ाने के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई ने काढ़ा बंटवाया है। ताकि करुणा संक्रमण के दौर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को इम्यूनिटी का सुरक्षा कवच बन सके , बीजेपी कार्यकर्ताओं की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई काढा बांट रहे हैं। वाजपेई की मानें तो शहर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड कमेटी और भाजपा के सक्रिय सदस्यों को फर्स्ट पेज में काढा बाटा जाएगा ।इसके अलावा अश्वगंधा और तुलसी की गोलियां और घर को बैक्टीरिया मुक्त रखने के लिए धूपन का सामान भी दिया जा रहा है। आपको बता दें कि लक्ष्मीकांत बाजपाई कई बार मेरठ किसी शहर विधानसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं। हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में लक्ष्मीकांत वाजपेई को भारी शिकस्त मिली है। शायद इसीलिए रूठे हुए भाजपा कार्यकर्ताओं को अब वाजपेई का काढ़ा पिलाकर उनके इयूनिटी बढ़ाने में लगे हैं।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई की माने तो आयुर्वेद और एलोपैथ इलाज को लेकर देश में जो वैचारिक जंग छिड़ी है यह गलत है महामारी के दौर में सभी का फोकस लोगों के इलाज पर होना चाहिए उन्होंने कहा कि हर पद्धति का अपना अपना तरीका है जिस व्यक्ति की जिस पद्धति में आस्था हो उसे इलाज मिलना चाहिए भाई उन्होंने बाबा रामदेव की टिप्पणी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स का अपमान करने का हक किसी को नहीं है