- फतेहउल्लापुर का रहने वाला है सुलतान
- लिसाड़ी गेट चौराहे पर परिजनों ने शव रख जाम लगाया
- परिजन दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की जिद पर अड़े
- दोस्तों पर आरोप-घर से ले जाकर मारपीट की, फिर डूबा दिया
- हत्या को घटना का रूप देने के लिये डूबने का स्वांग रचाया
मेरठ लिसाड़ी गेट थाना इलाके के एक युवक को उसके दोस्त ही ले गये । तीन दिन तक सौदेबाजी हुई और अंत में उसका शव नहर में फेंक दिया गया । पोस्टमार्टम हुआ तो इस बात का खुलासा हुआ कि मरने से पहले युवक के साथ मारपीट की गई थी । आशंका जताई जा रही है कि हत्या को घटना का रूप देने के लिये उसके शव को भोले की झाल में डाल दिया गया । परिजनों ने मंगलवार की दोपहर, शव को लिसाड़ी गेट चौराहे पर रखकर जाम लगा दिया । परिजन दोस्तों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हए हैं । पुलिस ने जांच पड़ताल तेज कर दी है । जिस युवक की हत्या का संदेह जताया जा रहा है उसका नाम सुलतान निवासी फतेहउल्लापुर है ।