मेरठ में मामूली विवाद के बाद दो गुटों में मारपीट और पथराव , भारी फ़ोर्स मौक़े पर ।।
देश-विदेश मेरठ

मेरठ में मामूली विवाद के बाद दो गुटों में मारपीट और पथराव , भारी फ़ोर्स मौक़े पर ।।

Spread the love
168 Views

मेरठ में हापुड़ अड्डा चौराहे पर दो पक्षों के बीच मारपीट-पथराव हुआ । जिसके बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची , मामूली बात को लेकर हुए पथराव में 3 लोग घायल हो गए। हालांकि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है , दरअसल मेरठ के थाना सिविल लाइन्स क्षेत्र में मामूली बात को लेकर हापुड़ अड्डा चौराहे पर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ । जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेते हुए दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । नगर निगम की टीम हापुड़ अड्डा चौराहे पर अतिक्रमण हटाने पहुंची थी । इस दौरान नगर निगम के कर्मचारियों ने चौराहे पर पेंट और किराने की दुकान करने वाले अकरम की दुकान से खंती लेकर डेयरी मालिक हाजी सईद द्वारा सड़क पर भैंस बांधने के लिए गाड़े गए खूंटो को उखाड़ डाला । जिसके बाद हाजी सईद ने अपने साथियों के साथ अकरम की दुकान पर हमला बोल दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ ।  जिसके चलते पुलिस को हापुड़ अड्डे का ट्रैफिक डायवर्ट करना पड़ा। कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे सीओ कोतवाली ने लाठियां फटकारते हुए सईद सहित कई आरोपियों को हिरासत में लिया है। इस मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ बलवे सहित गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *