- बुधवार को आए बॉलीवुड कलाकार साहिल खान को देखने वालों की लगी भीड़
- साहिल खान की एक झलक पाने के लिए सैकड़ों युवा हुए बेकाबू
- भीड़ हुई बेकाबू , पुलिस ने बरसाईं लाठियां
- नौचंदी क्षेत्र में हुआ बॉलीवुड कलाकार साहिल खान के रोड शो
मेरठ : बॉलीवुड कलाकार साहिल खान की एक झलक पाने के लिए गढ़ रोड पर सैकड़ों युवा बेकाबू हो गए । पुलिस ने कई बार लाठी फटकार कर बेकाबू भीड़ को हटाने का प्रयास किया , साहिल खान गढ़ रोड पर एक शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे थे । आयोजकों ने उत्साहित भीड़ को देखते हुए बिना अनुमति के ही साहिल खान को खुली जीप में बैठाकर रोड शो निकाल दिया। इसके चलते गढ़ रोड पर डेढ़ घंटे जाम के हालात बन गए । एन चंद्रा की फिल्म स्टाइल से बॉलीवुड स्टार बने साहिल खान को देखने के लिए युवाओं की भीड़ गढ़ रोड राधा गोविंद मंडप के पास दोपहर दो बजे ही पहुंच गई थी। साहिल खान शाम पांच बजे यहां एक हेल्थ सप्लीमेंट के शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे। शहर में साहिल के आने पर एक डांस एकेडमी की तरफ से प्रेसवार्ता का भी आयोजन किया गया था। आयोजन से पूर्व पुलिस या प्रशासन से कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई। आयोजकों ने साहिल खान को खुली जीप में बैठाकर रोड शो निकलवा दिया। डिवाइडर की एक साइड पूरी तरह बंद हो गई। हालात ये हो गए कि साहिल खान का शोरूम के अंदर पहुंचना भी मुश्किल हो गया। भारी भीड़ के चलते न शोरूम का रिबन कटा और न ही प्रेसवार्ता हो पाई। केक कटिंग कर साहिल खान लौट गए। तीन से चार पुलिसकर्मियों को कई बार लाठी फटकारनी पड़ी। कुछ युवा पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की छत पर तो कुछ मंडप के पोल पर चढ़ गए। इंस्पेक्टर नौचंदी प्रेमचंद शर्मा ने कहा कि आयोजन से पहले कोई अनुमति नहीं ली गई थी। मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है ।।