-शराब के नशे में आय दिन करता था मारपीट
-कई बार विवाद थाने तक भी पहुंचा
-परिजनों ने दी हत्या की तहरीर
-पेशे से ड्राइवर है हत्याभियुक्त
मेरठ। लॉकडाउन के दौरान पत्नी के कत्ल का सनसनीखेज मामला सामने आया है । शराब के नशे में पति ने झगड़े के बाद अपनी पत्नी को घर की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि आरोपी पति अभी भी फरार है ।
घटना मेरठ के थाना मेडिकल क्षेत्र के कालिया गाड़ी इलाके की है। जहां विजेंद्र नाम का शख्स पिछले करीब 12 साल से अपनी पत्नी रजनी के साथ रह रहा था। पेशे से विजेंद्र ड्राइवर है। वह नशे का आदी बताया जाता है। कई बार नशे में पत्नी से झगड़ा और मारपीट कर चुका है। मामला कई बार पुलिस थाने तक भी पहुंचा लेकिन इस बार हद तब हो गई जब झगड़े के दौरान पति ने पत्नी को तीसरी मंजिल से फेंक दिया। रजनी की गिरने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी विजेंदर मौके से फरार हो गया। रजनी के परिजनों ने विजेंद्र के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। जिसके बाद अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है ।