मेरठ में ऐसे हुई चमंचा दिखा कर मेडिकल स्टोर संचालक से लूट
मेरठ

मेरठ में ऐसे हुई चमंचा दिखा कर मेडिकल स्टोर संचालक से लूट

Spread the love
118 Views
-लगातार हो रहे हैं बदमाश गोली लगने से घायल
-बावजूद इसके वारदातों में हो रहा इजाफा
-राह चलते लोगों को हथियार दिखा हो रही लूटपाट
-सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
-बेखौफ बदमाशों को पुलिस का खौफ नहीं

मेरठ। बदमाशों के पकड़े जाने व पांव में मुठभेड़ के दौरान गोली लगने का सिलसिला मेरठ जिले मे बदस्तूर जारी है लेकिन बदमाशों के हौंसले इससे टूटे नहीं हैं। राह चलते लोगों को तमंचे का भय दिखा कर लूटने की वारदात में भी कोई कमी नही आई है। बीती रात नौचंदी थाना इलाके में मेडिकल स्टोर संचालक से बदमाशों ने 45 हजार रुपये, दो मोबाइल और नकदी लूट ली। लूटपाट की यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। यह घटना नौचंदी ग्राउंड में पटेल मंडप के निकट हुई। दरअसल, शास्त्री नगर सेक्टर तीन निवासी अनिल मेगानी का  कोतवाली थाना इलाके में मेडिकल स्टोर चलाते हैं। वह देर रात अपने कर्मचारी राहुल के साथ स्टोर बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। पटेल मंडप के पास पीछे से आए तीन बाइक सवार बदमाशों ने अनिल को रोककर तमंचा दिखाते हुए हाथ ऊपर करा दिये। जान से मारने की धमकी देते हुए अनिल की जेब से 45 हजार व दो मोबाइल लूट लिए। वारदात के बाद बदमाश हापुड़ रोड की तरफ फरार हो गए। लूटपाट की यह घटना भवानी नगर निवासी अजहर खान के मकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *