मेरठ को जल्द मिल सकती है कोरोना कर्फ्यू से कुछ राहत, एक्टिव केस में गिरावट
BREAKING मेरठ

मेरठ को जल्द मिल सकती है कोरोना कर्फ्यू से कुछ राहत, एक्टिव केस में गिरावट

Spread the love
105 Views

 

-एक्टिव केसों में लगातार आ रही गिरावट

-अगले सप्ताह तक मेरठ को भी राहत की उम्मीद

-आज पांच और जिलों को मिली कोरोना कर्फ्यूं से राहत

 

मेरठ।   उत्तर प्रदेश में पांच मई से चल रहे आंशिक कोरोना कर्फ्यू में मंगलवार यानी एक जून से 61 जिलों को राहत मिल जाएगी। शनिवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी को छोड़कर बाकी पांच दिन सुबह सात से शाम बजे तक दुकानें और बाजार खोलने की अनुमति रहेगी।अभी मेरठ समेत 20 जिले इन पाबंदियों से राहत पाने के लिये मशक्कत कर रहे है। मेरठ में एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। कल यानी सोमवार तक एक्टिव केसों की संख्या 2344 थी, निश्चित रूप से इसमें आज और कमी आयेगी। ऐसा पिछले कुछ समय से एक्टिव केसों की संख्या में गिरावट को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने उन जिलों को फिलहाल राहत दी है जहां एक्टिव केसों की संख्या छह सौ से कम हैं। संक्रमण की दर कम करने के लिये बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। आज से मेरठ में हालात नियंत्रित करने के लिये ही अब स्वास्थ्य विभाग ने स्पेशल वर्क प्लेस वैक्सीनशन की शुरूआत की है। शुरुआत में मेरठ में 55 सेंटर बनाये गए है।

पहला सेंटर बार एसोसिएशन हाल हैं जहां न्यायाधीश और अधिवक्ताओं का वैक्सीनशन होगा। दूसरा सेंटर विकास भवन जहां पत्रकारों का वैक्सीनशन चल रहा है। तीसरा सेंटर बिजली विभाग में बनाया गया जहां सभी बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी। चौथा सेंटर ब्लॉक रिसोर्स में बनाया गया है और आखिरी सेंटर मेरठ के भैसाली बस अड्डे पर बनाया गया जहां रोड़वेज के कर्मचारियों को वैक्सीन दी जायेगी। इन सभी जगह पर कोविशिएल्ड दी जा रही है। सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि ये शुरुआत हो चुकी है और धीरे धीरे इन सेंटर्स को एक जगह वैक्सीनशन पूरा होने के बाद दूसरे सरकारों विभाग में शिफ्ट कर दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *