111 Views
- बाहुबली कपड़ा फैक्ट्री में सुबह लगी आग
- भीषण आग देख भाग खड़े हुए मजदूर
- फायर बिग्रेड की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया
- सरधना में मेरठ रोड पर स्थित है बाहुबली कपड़ा फैक्ट्री
तापमान लगातार बढ़ने से आग की घटनाओं में लगातार इजाफा देखने में आ रहा है। सरधना में मेरठ रोड स्थित बाहुबली कपड़ा फैक्ट्री के बॉयलर में आज गुरूवार की पूर्वाह्न अचानक आग लग गई। भीषण आग लगने से वहां काम कर रहे मजदूरों में हड़ंकप मच गया और वह बाहर की तरफ भाग खड़े हुए। सूचना पाकर पहंची फायर बिग्रेड की कई गाडियों ने वहां पहुंचकर आग पर किसी तरह काबू पाया। आग के कारण व इससे हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है ।