मुज़फ़्फ़रनगर के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने की आत्महत्या, हॉस्पिटल के कर्मियों पर ही लगाया दुर्व्यवहार का आरोप ।।
देश-विदेश मुजफ्फरनगर

मुज़फ़्फ़रनगर के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग ने की आत्महत्या, हॉस्पिटल के कर्मियों पर ही लगाया दुर्व्यवहार का आरोप ।।

137 Views

आपको बता दे की मुज़फ़्फ़रनगर के जनपद के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया, जब कोविड आईसीयू वार्ड में भर्ती बुजुर्ग संक्रमित राजकुमार ने पांचवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली , बता दे की राजकुमार कुछ दिन पूर्व ही हॉस्पिटल के आइसोलेट वार्ड में संक्रमित होने के कारण भर्ती हुआ था जिसके बाद परिजनों का आरोप है हॉस्पिटल में कुछ दिन पूर्व बुजुर्ग राजकुमार से हॉस्पिटल कर्मियों ने दुर्व्यवहार किया था, जिसकी शिकायत उन्होंने जिलाअधिकारी से भी की लेकिन वहीं बुजुर्ग के परिजनों ने आत्महत्या करने पर हॉस्पिटल को जिम्मेदार ठहराते हुए जमकर हंगामा किया और मंसूरपुर थाने में हॉस्पिटल के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है , घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मामले में चुप्पी साध ली है और बता दे की  हाल में बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज पर डॉक्टर्स के द्वारा दुर्व्यवहार करने के आरोप लगे थे, जिसमें डीएम के द्वारा जांच के भी आदेश दिए गए थे, लेकिन उस दौरान लीपापोती करके मामले को रफादफा कर दिया गया था ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *