मसूरी का रूख कर रहे हैं तो पहले सोच लें, भारी वर्षा से जाम व रास्ते बाधित
खास खबर दिल्ली-एनसीआर

मसूरी का रूख कर रहे हैं तो पहले सोच लें, भारी वर्षा से जाम व रास्ते बाधित

46 Views

 

बंद है बड़े वाहनों की आवाजाही

वाहनों की लंबी कतार 

लगातार हो रही है बारिश

देहरादून। इस भीषण गर्मी में यदि पहाड़ों का रूख करने का सोच रहे हैं तो थोड़ा सोच समझ कर। हिमाचल प्रदेश में बादल फटने की घटना के बाद अब मसूरी में भी पुश्ते ढहने व पेड़ गिरने की वजह से मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। यहां लगातार बारिश हो रही है। मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी रोड पर अकादमी प्रशासन की तरफ से बनाए जा रहे है नवनिर्मित भवन का पुश्ता ढहने के साथ ही एक बड़ा पेड़ मार्ग पर गिर गया है। हालांकि अब मानसून के चलते दिल्ली व एनसीआर के तापमान में भी गिरावट महसूस होने शुरू हो गयी है।

इस परेशानी को देखते हुए मसूरी फायर सर्विस की तरफ से पेड़ के एक हिस्से को काटकर छोटी गाड़ियों के लिए रास्ता बनाया गया है लेकिन बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद है। वाहनों की रफ्तार थमने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मसूरी फायर सर्विस और अकादमी प्रशसन की तरफ से अवरुद्ध मार्ग को सुचारू करने के लिए पेड़ और मलबे को हटाने की कोशिश की जा रही है। आपको बता दें कि मसूरी में पिछले दो दिन से लगातार बारिश हो रही है। इस वजह से कई जगह भूस्खलन हुए है। सड़क पर मलबा आने से मार्ग बाधित हैं। मसूरी-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 707ए कैम्पटी फॉल के कांडीखाल के पास भारी भूस्खलन होने से बाधित हो गया है। इसके चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन निकलने के इंतजार में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *