मध्य प्रदेश में एक साफ्टवेयर इंजीनियर ने पांच दिन में दो शादियां रचाईं और राज खुलाने पर फरार हो गया. आरोपी 26 वर्षीय इंजीनियर इंदौर के मुसाखेड़ी का रहने वाला है. आरोप है कि उसने दो दिसंबर को खंडवा में एक महिला से शादी रचाई. इसके बाद सात दिसंबर को इंदौर के महू में भी एक महिला से शादी की. खंडवा के रहने वाली महिला के परिवार ने शख्स पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है । परिवार की तरफ से दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि दो दिसंबर को शादी करने के बाद आरोपी सात दिसंबर को महू में शादी करने पहुंचा था. इस दौरान वहां मौजूद एक रिश्तेदार ने शादी की तस्वीरें भेजी जिसके बाद परिवार ने शख्स के खिलाफ दूसरी शादी की शिकायत दर्ज कराई । खंडवा के रहने वाली महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि शख्स ने दूसरी शादी की है. परिवार का कहना है कि उन्होंने शादी में दस लाख रुपये खर्च किए हैं. दहेज में दूल्हे को काफी सामान दिया है. शिकायत में यह भी कहा गया है कि शादी के बाद शख्स दुल्हन को लेकर इंदौर भी गया था. वहां ले जाने के बाद उसने महिला से कहा कि कुछ जरूरी काम से भोपाल जा रहा है. भोपाल जाने की बात कहकर वह महू में दूसरी शादी रचाने चला गया । पुलिस के मुताबिक वह शादी में अपने माता-पिता और भाई-बहन के साथ गया था. खंडवा की महिला के परिजनों का कहना है कि शादी अरेंज्ड थी कोई जोर जबरदस्ती नहीं की गई थी. 7 दिसंबर के बाद से शख्स फरार है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है ।।
110 Views