भारत-इंग्लैंड सीरीज के 8 गेमचेंजर : अश्विन नंबर-1 बॉलर, जडेजा टॉप ऑलराउंडर
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज कल यानी 25 जनवरी से शुरू हो जाएगी। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहला मुकाबला होगा। भारत से विराट कोहली शुरुआती 2 टेस्ट और इंग्लैंड से हैरी ब्रूक पूरी सीरीज नहीं खेल सकेंगे । दोनों ही टीम में कई ऐसे प्लेयर्स हैं जो अपने दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं। मुकाबले के ऐसे ही 8 गेमचेंजर्स के बारे में इस स्टोरी में जानेंगे । 35 साल के विराट कोहली सीरीज के तीसरे मुकाबले से उपलब्ध होंगे। कोहली ने अब तक भारत के लिए 113 टेस्ट में 8,848 रन बनाए हैं, जिनमें 29 सेंचुरी और 30 फिफ्टी शामिल हैं। एक्टिव बैटर्स में वह भारत के टॉप रन स्कोरर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में भी वह टीम इंडिया के टॉप रन स्कोरर रहे । इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 38 टेस्ट में 2,483 रन बनाए हैं, जिनमें 4 सेंचुरी और 16 फिफ्टी शामिल हैं। एशियन कंडिशन में उन्होंने 59 टेस्ट में 4,597 रन बनाए हैं, जो मौजूदा स्क्वॉड के भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा है। 2023-25 की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। उनके नाम 4 टेस्ट में 369 रन हैं । टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले 2 साल में भारत के टॉप-3 स्कोरर में शामिल रहे। उन्होंने 10 टेस्ट में 2 सेंचुरी और 2 फिफ्टी लगाकर 635 रन बनाए। पहले नंबर पर विराट और दूसरे पर ऋषभ पंत रहे । भारत के लिए रोहित ने 54 टेस्ट में 3,737 रन बनाए हैं। विराट के जाने के बाद मौजूदा स्क्वॉड में सबसे अनुभवी बैटर वह ही बचे हैं। उनके बाद रविचंद्रन अश्विन ने 3,000 से ज्यादा रन बनाए हैं। एशियन कंडीशन में भी रोहित 8 सेंचुरी लगाकर 2,210 रन बना चुके हैंरोहित ने पिछले दिनों अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना अटैकिंग अप्रोच दिखाया। वह साउथ अफ्रीका में कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन उससे पहले वनडे वर्ल्ड कप में वह दूसरे टॉप स्कोरर रहे। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने नागपुर की मुश्किल पिच पर शतक लगाया था, इसलिए वह स्पिन होती मुश्किल पिचों पर भी भारत के लिए अहम बैटर हैं । गेंदबाजी में इंग्लैंड को रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल से पार पाना मुश्किल होगा। भारत की स्पिन पिचों पर ये ऐसे स्पिनर्स हैं जो कभी भी मैच का रुख मोड़ सकते हैं। अश्विन इस समय दुनिया के बेस्ट स्पिनर हैं। वह एशिया में 387 विकेट ले चुके हैं और सीरीज में 400 विकेट के आंकड़े को पार कर सकते हैं ।
टेस्ट में वर्ल्ड नंबर-1 बॉलर अश्विन पिछले दो सालों में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टॉप पर हैं। उनके नाम इंग्लैंड के खिलाफ महज 19 टेस्ट में 88 विकेट हैं, जो एक्टिव इंडियन बॉलर में सबसे ज्यादा हैं। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा (11) बार आउट भी किया है । अश्विन 500 टेस्ट विकेट से महज 10 विकेट दूर हैं, उनके नाम 95 टेस्ट में 490 विकेट हैं। टॉप विकेट टेकर की लिस्ट में वह दूसरे एक्टिव स्पिनर हैं। ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन उनसे आगे हैं। अश्विन मैच में 8 बार 10 या उससे ज्यादा विकेट ले चुके हैं, वहीं एक पारी में उनके नाम 34 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड है ।।