मेरठ

भाजपा ही मेरी मॉ एवं जननी: धर्मेन्द्र भारद्वाज

Spread the love
121 Views

मेरठ-गाजियाबाद विधान परिषद प्रत्याशी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मेरी मॉ और जननी हैं।धर्मेन्द्र भारद्वाज गुरूवार को मेरठ-दिल्ली बाईपास स्थित कोसा-ग्रेड 5 रिसोर्ट, कंकरखेडा में अपने मुख्य चुनाव कार्यालय में सिवाल खास विधान सभा, मेरठ के भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे।

भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए कहा कि वह शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंन्त्र देव आदि का आभार प्रकट करते हैं। उन्होंने उन पर विश्वास जताकर प्रत्याशी घोषित किया है। धर्मेन्द्र भारद्वाज ने सिवालखास विधान सभा के सभी प्रधानों, ब्लाक प्रमुखों, बीडीसी सदस्यों एवं सभी नगर पंचायत अध्यक्षों और सदस्यों का आह्वान करते हुए कहा कि वह पार्टी और कार्यकर्ताओं का सदैव सम्मान एवं सेवा करते रहेंगे। उन्होंने आह्वान किया कि आने वाली 09 अप्रैल को एक-एक वोट भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर जीत सुनिश्चित करें ताकि उन्हें आपके बीच रहकर सेवा करने का मौका मिल सके। 

भाजपा जिलाध्यक्ष विमल शर्मा की अध्यक्षता  एवं मुकेश शास्त्री के संचालन में सम्पन्न इस सभा में सिवाल खास विधान सभा के पार्टी प्रत्याशी मनेन्द्रपाल, पूर्व विधायक जितेन्द्र सतवाई, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, गौरव चौधरी, ब्लाक प्रमुख जानी, मनोज चौहान, ब्लाक प्रमुख सरूरपुर, रोहटा ब्लाक प्रमुख पति प्रवीन, बिजेन्द्र प्रमुख, सुनील वाधवा, प्रदीप त्यागी बैक डायरेक्टर, मनोज शर्मा पंचाय प्रकोष्ठ अध्यक्ष, कपिल शर्मा प्रतिनिधि सासंद बागपत, विनस शर्मा क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजयूमो, मुकेश शास्त्री जिला मंत्री, ब्रजवीर सैनी जिला मंत्री, आयुष पंवार, मुनेश बाफर, कपिल प्रधान, हरि शर्मा, अंकुर कलंजरी, योगेन्द्र गुसैडी, राहुल ढढरा, विनय शर्मा एडवोकेट, संदीप ढढरा, राहुल रोहटा, प्रदीप बाडम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *