- भाजपा कार्यकर्ताओं ने मेरठ मेडिकल थाने पर किया था हंगामा
- दुकान पर महिला को कब्जा दिलाना चाहते थे भाजपा कार्यकर्ता
- पुलिस को दी ऊर्जा मंत्री सोमेंद्र तोमर को बुलाने की धमकी
- इतना ही नहीं, थाने पर आपत्तिजनक बैनर भी टांग दिया
- बैनर पर लिखा था, भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है
- बैनर के नीचे लिखा दिया था..थाना प्रभारी संतशरण सिंह
- अखिलेश यादव ने सरकार पर किया था गंभीर तंज
- सरकार की किरकिरी होने पर स्वयं योगी ने किया हस्तक्षेप
- दिये दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश
अपनी ही सरकार की किरकिरी कराने में लगे उन भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है जिन्होंने बीते दिवस मेरठ के मेडिकल थाने के बाहर यह बैनर लगा दिया था कि भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है..थाना प्रभारी संतशरण सिंह। यह बैनर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यूपी की राजनीति में उबाल आ गया था। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज कसा था कि ऐसा पहली बार हुआ है इन पाँच-छह सालों में सत्तापक्ष के लोगों का आना मना हुआ थानों में। इसके जवाब में स्वयं प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतरना पड़ा था। नमस्कार मैं ही रवि शर्मा और आप देख रहे हैं फर्स्ट बाइट टीवी