बेटी ईशा देओल की तलाक की अनाउंसमेंट के बाद नातिन की शादी एंजॉय कर रहे हैं धर्मेंद्र
मनोरंजन

बेटी ईशा देओल की तलाक की अनाउंसमेंट के बाद नातिन की शादी एंजॉय कर रहे हैं धर्मेंद्र

198 Views

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने हाल ही में अपने तलाक की अनाउंसमेंट की है. ईशा अपने पति भरत तख्तानी से शादी के 12 साल बाद अलग हो गई हैं. तलाक की बात सामने आने के बाद से देओल फैमिली में सभी लोग परेशान हैं. इसी बीच धर्मेंद्र अपनी नातिन निकिता चौधरी की शादी के लिए यूएस गए हुए हैं और वहां एंजॉय कर रहे हैं. निकिता धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की बड़ी बेटी अजीता देओल की बेटी है. नातिन की शादी में एंजॉय करते हुए धर्मेंद्र ने एक वीडियो शेयर किया है. जिस पर सनी देओल ने रिएक्ट भी किया है । धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की बड़ी बेटी अजीता की शादी यूएस बेस्ड डेंटिस्ट डॉक्टर किरण चौधरी से हुई थी. शादी के बाद वो यूएस शिफ्ट हो गई थीं. अजीता की बेटी निकिता भी अपने पापा की तरह डेंटिस्ट भी है । धर्मेंद्र ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो डांस करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने हाथ में ड्रिंक का गिलास पकड़ा हुआ है और सीट पर बैठकर फोक डांस कर रहे हैं. धर्मेंद्र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ‘मेरी नातिन की शादी के खास मौके पर….’ इसके साथ ही उन्होंने हार्ट और डांस करते हुए कई इमोजी पोस्ट की ।

https://www.instagram.com/reel/C3P5fypvnx5/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ebd70d4b-8a67-4ff0-98fc-7f15ee109352

धर्मेंद्र के पोस्ट पर उनके बेटे सनी देओल ने कमेंट किया है. सनी ने ढेर सारी हार्ट इमोजी पोस्ट की. वहीं कपिल शर्मा ने लिखा- लव यू पाजी. विंदू दारा सिंह ने धर्मेंद्र को नातिन की शादी के लिए बधाई भी दी । वहीं धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल के तलाक की बात करें तो अभी तक इस पर उनका कोई रिएक्शन नहीं आया है. ईशा के तलाक पर धर्मेंद्र ने कुछ भी नहीं कहा है. ईशा और भरत ने ज्वाइंट स्टेटमेंट शेयर करके अपने अलग होने की जानकारी दी थी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *