बिहार भाजपा अध्यक्ष का बाबा रामदेव पर तंज- वह योगी नहीं, योग का कोका कोला हैं
-भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने फेसबुक पर डाले कमेंट
-आईएमए से की अपील-बेतुकी बातों को न दें तरजीह
-निरर्थक बातों में पड़ न बर्बाद करें अपनी साधना
पटना। बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने एलोपैथ चिकित्सा पद्धति पर टिप्पणी को लेकर बाबा रामदेव पर हमला किया है। उन्होंने रामदेव को ‘योगी नहीं, योग का कोका कोला” बताया। जायसवाल ने फेसबुक पर यह कमेंट किये हैं। इसमें उन्होंने लिखा है कि पिछले कुछ दिनों से एक अजीब प्रतियोगिता देख रहा हूं। हर बेतुकी बात का जवाब देना कोई आवश्यक नहीं होता है। ज्यादा बोल कर आप किसी को जरूरत से ज्यादा तवज्जो देने लगते हैं. अभी आईएमए भी ऐसा ही कर रहा है।
उन्होंने बाबा रामदेव पर चुटकी लेते हुए कहा कि वह बाबा रामदेव को मजाक में योग का कोका कोला बोलते हैं। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने आईएमए से अपील की है कि वे निरर्थक बातों में प्रतियोगिता कर अपने वर्षों की साधना को बर्बाद न करें। यही उन सभी मेडिकल चिकित्सकों जिन्होंने इस कोरोना काल में जान गंवाई है सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
हालांकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को इसे पोस्ट करने के बाद तमाम भाजपाइयों के कोप का भाजन भी बनना पड़ा है। एक ने लिखा है कि आज जिस सत्ता की मलाई वह चाभ रहे हैं न, उसमें स्वामी रामदेव महाराज की बहुत बड़ी कृपा रही है। भाजपा के लिए वे हमेशा विपक्षियों के निशाने पर रहे लेकिन आज आप IMA को वरीयता देते हुए एनडीए के एक सजग ईमानदार सहयोगी पर कटाक्ष कर रहे हैं !!