बिहार कैडर के 20 IPS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना ।।
खास खबर देश-विदेश

बिहार कैडर के 20 IPS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना ।।

Spread the love
125 Views

आपको बता दे की बिहार कैडर के 20 आईपीएस अधिकारियों को प्रोमोशन मिला है. बिहार सरकार के गृह विभाग ने इस बाबत शुक्रवार को अधिसूचना जारी की है. जारी अधिसूचना में यह बताया गया है कि बिहार के 20 आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति प्रदान की जाती है. हालांकि, इस प्रोमोशन के बाद उनके वर्तमान पदस्थापन पर कोई असर नहीं पड़ेगा , विभाग द्वारा जिन आईपीएस अधिकारियों का प्रमोशन किया गया है, उसमें अशोक कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राजीव रंजन-1, राकेश कुमार सिन्हा, नीरज कुमार सिंह, सुशांत कुमार सरोज, राजीव रंजन-2, रमण कुमार चौधरी, शैलेश कुमार सिन्हा, आमिर जावेद, सत्यनारायण कुमार, सुशील कुमार, विजय प्रसाद, आनंद कुमार, अवकाश कुमार, कुमार आशीष, रविरंजन कुमार, दीपक रंजन, डॉ. इनामउल हक और दिलनवाज अहमद शामिल हैं. , गौरतलब है कि जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है, सभी 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. सभी को 1 जनवरी, 2021 के प्रभाव से यह प्रोन्नति मिली है. बता दें कि नए साल में प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है. साल के शुरुआत में ही कई आईपीएस और आईएएस का तबादला किया गया है. वहीं, कई अधिकारियों को प्रमोशन भी दिया गया है, जिसमें आईपीएस लिपि का प्रमोशन काफी चर्चाओं में रहा था ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *