बिहार के हाजीपुर में लूट के दौरान खुद धोखा खा गए लुटेरे, नकली ज्वेलरी लेकर हुए फरार ।।
देश-विदेश

बिहार के हाजीपुर में लूट के दौरान खुद धोखा खा गए लुटेरे, नकली ज्वेलरी लेकर हुए फरार ।।

107 Views

बिहार के हाजीपुर सदर थाना क्षेत्र के गदाई सराय में एक आभूषण की दुकान पर देर शाम चार हथियारबंद लुटेरों ने लूट की नियत से धावा बोल दिया.  व्यापारी ने दुकान दिवाली के ठीक पहले महज 4 दिन पहले ही शुरू हुई थी । बाइक से पहुंचे लुटेरे हाथों में पिस्टल और बम लेकर ज्वेलरी शॉप में घुसे और महज 15 मिनट में सारा कीमती सामान लेकर फरार हो गए. इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई. तुरंत ही आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी । इलाके में लूट की इस बड़ी वारदात की खबर जैसे ही फैली जिले के बड़े पुलिस अधिकारी वारदात वाली जगह पहुंचे और मौके का मुआयना शुरू कर दिया. लेकिन डरे सहमे लोगों के साथ पुलिस ने भी राहत की सांस ली. जब यह पता चला कि अपराधी नकली जेवरात लेकर भागे हैं.दरअसल लुटेरे लूट के दौरान जिन जेवरात को समेट कर भागे थे उनमें से ज्यादातर नकली थे और उनकी कीमत बेहद मामूली थी. लूट भले ही नकली थे लेकिन लुटेरों का दुस्साहस असली था. ऐसे लोगों का डरना लाजमी था । पुलिस ने लुटेरों की पहचान के लिए दुकान और आसपास के CCTV कैमरों को खंगालने का काम शुरू कर दिया है. वैशाली के एसपी मनीष ने बताया कि शाम करीब 6 बजे यहां लूट की घटना की गई है. दुकान हाल ही में खुली थी लुटेरे एक लाख से कम राशि लेकर भागे. इसके अलावा कुछ आर्टिफिशियल सामान और कुछ चांदी के जेवर थे ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *