बक्सर के जलभराव पर अमित शर्मा ने किया तंज,पूछा क्या यही है भाजपा का विकास ?
बक्सर क्षेत्र यूं तो कैंट विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है लेकिन यहां हालात किसी गांव से भी बदत्तर नजर आते हैं। आज बसपा प्रत्याशी अमित शर्मा वहां पहुंचे तो हालात देखने वाले थे। सड़कों पर पानी भरा था और लोगों को कीचड़ से गुजरते हुए वहां से निकलने के लिये बाध्य होना पड़ रहा था। अमित शर्मा ने खुद गंदे पानी को तांगे पर बैठकर पार किया और जनसंपर्क किया। इस दौरान लोगों ने शिकायत की कि उनके एक अर्से से भारी उपेक्षा की जा रही है। बाहर नाले के निर्माण के नाम पर कई माह तक लोगों को भारी गंदगी का सामना करना पड़ा। ऐसे में अमित शर्मा ने भी कहा कि क्या इसी को भाजपा विकास कहती है ? यदि हां तो ऐसा विकास किसी को भी नहीं चाहिये।

