पैतृक गांव के वाशिंदे बोले-चौधरी साहब का ऐसा जन्मदिन कभी नहीं मना
खास खबर

पैतृक गांव के वाशिंदे बोले-चौधरी साहब का ऐसा जन्मदिन कभी नहीं मना

110 Views

पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में लोकदल ने अपनी सक्रियता बढ़ाकर हलचल पैदा कर दी है। देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौ.चरण सिंह के पैतृक गांव पहुंचकर पार्टी के महासचिव चौ.विजेंद्र सिंह ने इस बेल्ट की राजनीति के केंद्र को सोचनीय दशा में ला दिया है। पैतृक गांव नूरपुर मढैया के वाशिंदों से भी एक स्वर से यह कह दिया कि आज से पहले कभी भी चौ.चरण सिंह को उनके ही गांव में इस तरह से याद नहीं किया गया। यहां बकायदा एक समारोह का आय़ोजन किया गया। गांव गांव से इक्ठा किये गये दूध की मिठाई बांट कर चौ.चरण सिंह का जन्म दिन मनाते हुए उन्हें याद किया गया। इस मौके पर चौ.विजेंद्र सिंह ने कहा कि किसान मजदूर व गरीबों के मसीहा चौ.चरण सिंह को भारत रत्न लोकदल दिला कर रहेगा। आगामी दिवस लोकदल किसान घाट पर भी बड़े चौधरी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करेगा। इस मौके पर लोकदल के महासचिव ने पार्टी के चुनाव चिन्ह खेत जोतता किसान की तर्ज पर गांव में ही हल चलाकर नया राजनीतिक संदेश समाज को दे दिया । चौ.चरण सिंह द्वारा स्थापित लोकदल के नवनियुक्त राष्ट्रीय महासचिव चौ. विजेंद्र सिंह ने कमान संभालते ही जाट बाहुल्य इस  बेल्ट को लोकदल के झंडे  बैनर व पोस्टर से पाट दिया है। जिस तरह से प्रचार किया जा रहा है कि उसने सभी राजनीतिक विरोधियों के सामने एक बड़ी लकीर खींच दी है। इस क्रम में आज चौ.चरण सिंह के जन्म दिन की पूर्व संध्या पर उनके पैतृक गांव नूरपुर मढैया में भव्य समारोह कर राष्ट्रीय लोकदल को भी कड़ी चुनौती दे दी है। चौ.विजेंद्र सिंह ने घोषणा की है कि चौ.चरण सिंह का नाम वोट पाने की खातिर तो लिया जाता है लेकिन उसके बाद उन्हें कभी याद नहीं किया जाता। और यही कारण है कि समाज को इतना सब कुछ देने के बाद भी उन्हें भारत रत्न से नवाजा नहीं गया है।  यह उपेक्षा अब बर्दाश्त नहीं की जायेगी ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *