पुलिस चौकी में कपड़ा व्यापारी की मौत, महिलाओं ने लगाये चौकी बिकने के गंभीर आरोप
मेरठ कोतवाली की सोहराब गेट पुलिस चौकी में पूर्व में हुई मारपीट के मामले में सुनवाई के लिये पहुंचे कपड़ा व्यापारी आबिद की मौत हो गयी। परिजनों ने सीधा आरोप लगाया है कि पुलिस की मौजूदगी में आबिद से मारपीट की गई जिस कारण उसने दम तोड़ दिया। मौजूद महिलाओं ने चीखते हुए आरोप लगाया कि सोहराब गेट चौकी पुलिस हमलावरों से मिल चुकी है, उसने मोटी रिश्वत खाई है। वहीं नवनियुक्त कोतवाली क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार का कहना है कि आबिद की बाईपास सर्जरी हुई है, चौकी में कहासुनी के दौरान वह गिर गये जहां उनकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पायेगा। तहरीर के आधार पर फिलहाल कार्रवाई की जा रही है।