- सरधना थाने में दिया गया युवक को थर्ड डिग्री टार्चर
- बुधवार की सुबह की गई उसकी फिर से पिटाई
- पिटाई से कान का पर्दा फटा
- बिना नंबर की कार से लेकर मेरठ पहुंची सरधना पुलिस
- पहले कनग हाॅस्पिटल फिर जिला अस्पताल ले गई पुलिस
सरधना पुलिस की पिटाई से एक युवक के कान के पर्दे फट गये। परिजनों ने आरोप है कि पुलिस ने उसे थर्ड डिग्री दी है जिससे उसकी हालत बिगड़ गई है। जिस युवक के कान का पर्दा फटा है उसका नाम अनुज पुत्र रामभूल निवासी मुल्हेड़ा बताया गया है। उसे पहले कनग हॉस्पिटल लाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया। परिजनों ने इसे लेकर सरधना थाने पर हंगामा भी किया। पुलिस इस युवक को आगे बिना नंबर की कार से सरधना से पहले कनग और फिर जिला अस्पताल ले गयी। इस कार के पीछे यूपी 81 का नंबर लिखा है, यह गाड़ी किसकी है, और पुलिस उसका इस तरह कैसे इस्तेमाल कर रही है, यह जांच का विषय है ।