पाकिस्तान में आतंकी हमला,4 चीनी इंजीनियरों सहित 8 की मौत,
पाकिस्तान में आतंकी हमला
4 चीनी इंजीनियरों सहित 8 की मौत
इस्लामाबाद : – पाकिस्तान में आतंकी हमला हुआ है 4चीनी इंजीनियरों ,पाकिस्तानी सैनिकों को ले जा रही बस में आईईडी विस्फोट हुआ है. 4 चीनी इंजीनियरों सहित 8 की मौत, कई घायलों है.
चीनी इंजीनियर पाकिस्तान के बस दसू बांध पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों को लेकर जा रही थी. बस में 30 इंजीनियर और कर्मचारी सवार थे. बस की सुरक्षा पाकिस्तानी सैनिक कर रहे थे. अचानक बस में ब्लास्ट हुआ. अभी तक 8 लोगों की मौतकई घायल है.
इससे पहले पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में पाकिस्तानी सेना के 12 जवानों की मौत हो गई, जबकि 15 जवान घायल हो गए थे.