पहाड़ों में बर्फबारी ने बढ़ाई मुसीबत, हिमाचल में फंसे 300 यात्रियों का रेस्क्यू ।।
मौसम विभाग की चेतावनी के बाद भी यात्रियों द्वारा हिमालयी क्षेत्रों की यात्राएं करना जारी है. परिणाम स्वरूप यात्री बर्फबारी और जाम में फंस जा रहे हैं. ताजा घटना हिमाचल प्रदेश की है जहां बर्फवारी के कारण सैकड़ों यात्री फंस चुके हैं. एक अधिकारी ने बताया कि हिमाचल पुलिस ने रविवार को करीब 300 यात्रियों को रेस्क्यू किया है जो रोहतांग के पास ‘अटल सुरंग’ में फंस गए थे. वहीं, जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर भारी बर्फ के चलते ट्रैफिक बाधित हो चुका है । कुल्लू एसपी ने बताया कि ”कुछ यात्री शनिवार की सुबह अटल सुरंग पार किए थे लेकिन बर्फबारी की वजह से उन्हें लाहौल में ठहरने की कोई जगह नहीं मिल सकी. जब वे मनाली की तरफ लौटने लगे तो बर्फबारी के कारण बीच रास्ते में ही फंस गए.”कुल्लू एसपी ने आगे बताया कि लाहौल स्पीति पुलिस स्टेशन, कुल्लू पुलिस से लगातार संपर्क में है, शनिवार शाम को सुरंग में वाहन भेजे गए, ताकि फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके. हालांकि ये वाहन भी रास्ते में फंस गए थे क्योंकि रास्ता बर्फ से ढका हुआ था और अत्यधिक फिसलन भरा था.” ।।