मेरठ

पहले मतदान, फिर स्नान व जलपान-संजीव

Spread the love
101 Views
  • बच्चा पार्क पर चलाया गया मतदाता जागरूक अभियान
  • पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब व सिटी सेंटर व्यापार संघ का आह्वान
  • खुद भी मतदान करें, औरों को इसके लिये प्रेरित करें
  • लोकतंत्र के इस महाकुंभ में लें सभी भाग

पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब व सिटी सेंटर व्यापार संघ ने बुधवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सिटी सेंटर बच्चा पार्क पर किया। इस दौरान सभी से मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया। अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने कहा कि मतदान एक सशक्त राष्ट्र के लिये बेहद आवश्यक है। सभी को अपने अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिये। उन्होंने प्रेरित किया कि सभी पहले मतदान करें, फिर स्नान व जलपान। घर से मतदान तक पैदल जायें और रास्ते में सभी घरों की घंटी इस आशय से दबायें कि वे भी मतदान करें।

क्लब निदेशक आयुष गोयल पीयूष गोयल ने सभी लोगों को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए कहा नर हो या नारी, मतदान हम सबकी जिम्मेदारी। अशोक सुधाकर जी ने कहां पहले मतदान करें फिर कोई और काम करें। समाजसेवी विपुल सिंघल ने कहा कि अपने एक एक वोट की कीमत को पहचाने, सोच समझकर मतदान करें। ब्रज भूषण त्यागी जी ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई।
इस मौके पर सिटी सेंटर व्यापार संघ के अध्यक्ष संजीव गुप्ता, संरक्षक ब्रज भूषण त्यागी, यशपाल चौधरी, आयुष गोयल, पीयूष गोयल, लक्ष्मी शर्मा ,यशपाल चौधरी ,रूपक कपूर, सिम्मी बिंद्रा, अशोक सुधाकर, संजय गोयल, अंकित जिंदल ,डॉ रमाकांत गुप्ता, कोमल, भावना, निधि सहित अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *