निरंकुश यातायात व्यवस्था के खिलाफ उठी आवाज
स्कूली बच्चों की जान आफत में डालने वाली व्यवस्था के खिलाफ मेरठ व्यापार मंडल व कुछ समाजसेवी संगठन के पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त से मुलाकात कर निरंकुश होती इस यातायात व्यवस्था पर अंकुश लगाने की मांग की। इन लोगों ने कहा कि विभागीय मिलीभगत से स्कूल ट्रासपोर्टेशन व थ्री व्हीलर आदि सुविधा देने के नाम पर बच्चों की जान को बराबर खतरा बनी हुई हैं।

मेरठ में एक सप्ताह में स्कूली बच्चों के साथ हुई दर्दनाक घटनाओं का संज्ञान लेते हुए आज मेरठ व्यापार मंडल के पदाधिकारी व कुछ समाज सेवी मंडल आयुक्त मेरठ से मिलने जा रहे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया,काफी झड़प होने के बाद हम बिना रुके बिना झुके उनके कार्यालय तक पहुंचे अपना मांग पत्र उनके समक्ष अपने साथियों के साथ रखा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष जीतू नागपाल के साथ जिला सचिव शैंकी वर्मा, महानगरअध्यक्ष जूही त्यागी,एडवोकेट नरेंद्र शर्मा,तरुण शर्मा,शालिनी मसीह,संगीता शर्मा,रिंकी रानी आदि साथ रहे।