नारी शक्ति में दिखती है रानी लक्ष्मीबाई की झलक : मुखिया गुर्जर
- यथार्थ के सारथी ने माना तीसरा स्थापना दिवस
- 36 विभूतियों को किया गया सम्मानित
- डेरावाल भवन में धूमधाम से मनाया गया समारोह
“यथार्थ के सारथी” सोशल वेलफेयर सोसाइटी का तीसरा स्थापना दिवस समारोह रजबन स्थित डेरावाल भवन में रविवार को धूमधाम से सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि पथिक सेना प्रमुख मुखिया गुर्जर ने कहा कि नारी शक्ति अगर किसी काम को करने की ठान ले तो उसे पूरा करके ही दम लेती है। भारतीय समाज मेें बहुत कम ऐसी नारियां हैं जो घर की दहलीज पार करके समाज को बदलने का हौंसला रखती हैं। ऐसी नारी शक्ति मे΄ रानी लक्ष्मीबाई की झलक दिखती है।
इससे पूर्व कार्यक्रम का मुख्य अतिथि मुखिया गुर्जर, विशिष्ट अतिथि ओमदत्त त्यागी, प्रत्याशी मेरठ दक्षिण विधानसभा आम आदमी पार्टी, हिना रस्तौगी एडवोकेट, अमरनाथ पिंकी चिन्यौटी अध्यक्ष यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, कवलजीत सिंह प्रिंसिपल द गुरुकुलम इंटरनेशनल स्कूल और संस्था की संस्थापक अध्यक्ष जूही त्यागी ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि ओमदत्त त्यागी ने कहा कि प्रतिभाए किसी परिचय का मोहताज नही होती। विशिष्ट अतिथि अमरनाथ पिंकी चिन्यौटी ने कहा कि समाज में परिवर्तन लाने का काम सामाजिक संस्थाएं करती हैं। अगर संस्था की मुखिया महिला हो तो समाज में क्रांतिकारी, बदलाव लाया जा सकता है।
इस मौके पर शैंकी वर्मा, सुमित शर्मा, ओडी राजपूत, राजीव कुमार जूनियर सनी देओल, राजेश शर्मा, विभूति रस्तौगी, परवेज अली, वीना अरोरा, मुकेश तिवारी, विपुल सोती, दीपक सैनी, हिमांशु भारद्वाज, लोकेश चौहान, ललित ठाकुर आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष शालिनी शर्मा , राजेश शर्मा, अंजू मोगा, संगीता शर्मा, प्रियंका त्यागी, वंदना आहूजा, मुकुल गोयल, राहुल धवन, विक्रम अरोरा आदि मौजूद रहे।