नये साल में बाइक में महंगाई, 1 जनवरी से हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिलों के दाम बढ़ेंगे ।।
नए साल में कार और बाइक खरीदारों को महंगाई का झटका लगने वाला है. अब हीरो मोटोकॉर्प ने भी 1 जनवरी से अपनी मोटरसाइकिलों के दाम में 1,500 रुपये तक की बढ़त करने का ऐलान किया है.कंपनी का कहना है कि उसे कच्चे माल की बढ़ी लागत की वजह से दाम बढ़ाने को मजबूर होना पड़ा है. इसके पहले मारुति, महिंद्रा जैसी कंपनियां अपने कारों और अन्य वाहनों के दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं. देश की 4 बड़ी Auto कंपनियां अपनी कारों, एसयूवी के दाम बढ़ाने जा रही है. इनमें मारुति, महिंद्रा, किया, ह्युंदै शामिल हैं. ये कंपनियां जनवरी 2021 से अपनी कारें महंगी कर सकती है. गौरतलब है कि साल की शुरुआत में ज्यादातर कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स की कीमत में इजाफा करती हैं. हीरो मोटोकॉर्प ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया है, ‘कमोडिटी की लागत के बढ़ते असर की आंशिक भरपाई के लिए हम अपने उत्पादों को 1 जनवरी, 2021 से अपने उत्पादों की कीमतें बढ़ा रहे हैं.’ कंपनी ने कहा कि यह बढ़त अलग-अलग मॉडल के हिसाब से अलग-अलग होगी और इसका ब्योरा जल्दी ही डीलर्स तक भेज दिया जाएगा. हीरो का कहना है कि स्टील, एल्युमिनियम, प्लास्टिक और बहुमूल्य धातुओं जैसे कच्चे माल की लागत में लगातार बढ़त हो रही है. कंपनी ने कहा कि उसने लीप-2 अम्ब्रेला के तहत अपने बचत कार्यक्रम को तेज किया है और ग्राहकों पर बढ़ी लागत का असर कम से कम डालने की कोशिश करेगी ।।