नगर निगम संग्राम में ओवैसी की पार्टी भी कूदी, बोले-हिंदू मुस्लिम कर रही भाजपा
मेरठ

नगर निगम संग्राम में ओवैसी की पार्टी भी कूदी, बोले-हिंदू मुस्लिम कर रही भाजपा

141 Views
  • 30 दिसंबर को हुई थी नगर निगम सदन में हाथापाई
  • एमएलसी से धक्का मुक्की के बाद बिगड़े थे हालात
  • अभी तक भाजपा की तरफ से रिपोर्ट दर्ज नहीं
  • 10 जनवरी को विपक्ष ने बुलाई है महापंचायत
  • हिंदू मुस्लिम की राजनीति कर रही है भाजपा-एआईएमआईएम
  • 18 घंटे रोजा रखने वाले शुरू करेंगे भूख हड़ताल

30 दिसम्बर को नगर निगम में हुए संग्राम में अन्य राजनीतिक दलों के बाद आज मुस्लिम वादी ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी कूद गई है। पार्टी के महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी व लोकसभा प्रभारी रहे मोहम्मद अनस ने आज मीडिया के सामने आकर कहा कि भाजपा इस विवाद को हिंदू मुस्लिम बनाने पर तुली हुई है। यदि  एआईएमआईएम पार्षद फजल करीम, आसिफ सैफी और मुस्लिम लीग के पार्षद रिजवान अंसारी पर भाजपा के दबाव में रिपोर्ट दर्ज की गई तो वे 24 में से 18 घंटे रोजा रखने वाले लोग हैं, डीएम व एसएसपी आफिस पर भूख हड़ताल शुरू कर देंगे।

ओवैसी की पार्टी के मैदान में कूदते ही यह मामला हिंदू मुस्लिम की राजनीति पर आकर केंद्रित  हो गया है। इन लोगों का यह भी कहना है कि भाजपा केवल औवेसी की ही पार्टी से डरती है और इसलिये ही उनके पार्षदों को टारगेट किया जा रहा है। बता दें कि मेरठ नगर निगम में एआईएमआईएम के ग्यारह पार्षद हैं। 

follow us on 👇

फेसबुक -https://www.facebook.com/groups/480505783445020
ट्विटर -https://twitter.com/firstbytetv_
चैनल सब्सक्राइब करें – https://youtube.com/@firstbytetv
वेबसाइट -https://firstbytetv.com/
इंस्टाग्राम -https://www.instagram.com/firstbytetv/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *