यूपी विधान परिषद के चुनाव में भाजपा ने 36 सीटों में से 33 पर अपना कब्जा कर लिया है। वहीं मेरठ गाजियाबाद विधान परिषद सीट पर शिक्षाविद्ध भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र भारद्वाज ने भगवा परचम लहरा दिया। रालोद सपा प्रत्याशी सुनील रोहटा को बुरी तरह पराजय का सामना करना पड़ा। सुनील रोहटा को कुल 216 वोट प्राप्त हुए जबकि धर्मेंद्र भारद्वाज के खाते में 3708 वोट आये। इस चुनाव में 4250 जनप्रतिनिधियों को मतदान करना था। 116 वोट कैंसिल भी हुए हैं।
