दौराला में दूसरी शादी के बीस दिन बाद महिला की गोली मार कर हत्या
मेरठ दौराला के मवीमीरा गांव में बाइक सवार युवक ने एक महिला की गोली मार कर हत्या कर दी। हमलावर युवक ने तीन गोलियां चलाई थी जिनमें से दो महिला को जा लगी। लहुलूहान महिला को एसडीएम ग्लोबल अस्पताल मोदीपुरम ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारी गयी महिला का नाम 28 वर्षीय सोनी है। उसकी बीस दिन पूर्व ही दूसरी शादी हुई थी। दरअसल, दस साल पहले खतौली के हाजीपुर गांव निवासी सतेंद्र से उसकी शादी हुई थी। सतेंद्र महिला की बड़ी बहन का देवर है। शादी के कुछ समय बाद ही दोनों में विवाद हो गया था जिसके चलते वह मेरठ मायके आ गयी थी। 28 नवम्बर को सोनी की दूसरी शादी रविंद्र निवासी चांद समद थाना खतौली से हुई थी । 14 दिसम्बर को सोनी पगफेरे के लिये मायके आई हुई थी। मंगलवार की सुबह गांव के मंदिर के पास ही बाइक सवार युवक ने उस पर फायरिंग कर दी । हत्या के पीछे अफेयर होने की भी चर्चा है ।।