कोरोना वायरस का कहर अभी थमा नहीं है. देश में लगातार कोरोना वायरस के नए मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं अब कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के मरीजों की संख्या भी देश में लगातार बढ़ रही है. देश में अब नए कोरोना स्ट्रेन के मरीजों की संख्या 150 हो गई है , स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि यूके में पाए गए नए कोरोना के स्ट्रेन के मामले देश में भी बढ़ रहे हैं. देश में अब तक कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के 150 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. बता दें कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सबसे पहले ब्रिटेन में मिला था. इसके बाद भारत समेत कई देशों में कोरोना का नया स्ट्रेन फैल गया. मंत्रालय ने पहले कहा था कि इन सभी संक्रमित व्यक्तियों को संबंधित राज्य सरकारों के जरिए निर्दिष्ट स्वास्थ्य केंद्रों में अलग-अलग कमरों में क्वारंटीन किया गया है ।।
121 Views