देश में फिर से बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण , पिछले 24 घंटे में 46,000 से ज्यादा मामले दर्ज , 509 लोगों की मौत ।।
देश-विदेश

देश में फिर से बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण , पिछले 24 घंटे में 46,000 से ज्यादा मामले दर्ज , 509 लोगों की मौत ।।

37 Views
  • पिछले 24 घंटे में 46,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज
  • केरल में 33 हजार नए मामले दर्ज
  • 31 हजार 374 लोग ठीक हुए
  • अबतक 4 लाख 37 हजार 370 लोगों की मौत
  • टीके की 62 करोड़ 29 लाख 89 हजार 134 खुराक दी गईं

देश में अभी भी कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं , देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46 हजार 759 नए मामले सामने आए हैं । वहीं, 509 लोगों की मौत भी हो गई । इस बीच बता दें कि इस वक्त पूरे देश में सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आ रहे हैं । केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32 हजार 801 नए मामले सामने आए और 18 हजार 573 लोग ठीक हुए , इस दौरान 179 लोगों की मौत हो गई । स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 31 हजार 374 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 18 लाख 52 हजार 802 हो गई है. वहीं, अब एक्टिव केस बढ़कर तीन लाख 59 हजार 775 रह गए हैं । देश में पिछले दिन कोरोना वैक्सीन की 90 लाख से ज्यादा डोज़ दी गईं. जिसके बाद टीकाकरण का कुल आंकड़ा 62 करोड़ 29 लाख 89 हजार 134 पर पहुंच गया है । बता दे की आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के अबतक तीन करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 केस सामने आ चुके हैं. जिनमें से अबतक 4 लाख 37 हजार 370 लोगों की मौत हो चुकी है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *