दिल्ली सरकार ने छह ड्राई डे का किया एलान, बीजेपी ने की 22 जनवरी को इसमें शामिल करने की मांग
दिल्ली सरकार ने चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही के लिए 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस सहित छह ड्राइ डे यानी शुष्क दिवस का एलान कर दिए हैं. दिल्ली सरकार की ओर से जारी इस बाबत जारी बयान में कहा गया है कि अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एक आदेश में आबकारी विभाग ने कहा कि 26 जनवरी,24 फरवरी को गुरु रविदास जयंती, छह मार्च को स्वामी दयानंद सरस्वती जयंती, आठ मार्च को महा शिवरात्रि, 25 मार्च को होली और 29 मार्च को गुड फ्राइडे शुष्क दिवस रहेंगे। इस दौरान शराब की बिक्री पर रोक रहेगी । इस बीच, दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित कई भाजपा नेताओं ने मांग की है कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा, उस दिन को भी शुष्क दिवस घोषित किया जाए। अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है । दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी सहित कई भाजपा नेताओं ने मांग की है कि 22 जनवरी – अयोध्या में राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा. 22 जनवरी को भी शुष्क दिवस घोषित किया जाए. अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं लिया गया है ।।