दिल्ली में हनुमानजी की 51 फुट की प्रतिमा तैयार, प्राण प्रतिष्ठा के दिन किया जाएगा अनावरण
राजधानी दिल्ली की गीता कॉलोनी में हनुमानजी की 51 फुट की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा. इसके साथ यहां लेजर-लाइट शो का भी आयोजन किया जाएगा. संयोगवश प्रतिमा का अनावरण 22 जनवरी को हो रहा है जिस दिन अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होना है. आयोजकों ने यहां सुंदरकांड का पाठ कराने का भी फैसला किया है । 22 जनवरी सोमवार को दोपहर 1 बजे हनुमान जी की प्रतिमा का अनावरण होगा जिस दौरान भजन संध्या और सुंदर कांड पाठ का भी आयोजन किया जाएगा. आयोजकों ने आम लोगों से कार्यक्रम में शिरकत करने की अपील की है. 51 फुट की हनुमानजी की प्रतिमा में एक कंधे पर भगवान राम और दूसरे पर उनके भाई लक्ष्मण बैठे नजर आ रहे हैं. प्रतिमा अनावरण से पहले ही यहां पर आयोजन की तैयारी शुरू हो गई है और लोग ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए भी देखे जा रहे हैं. यह प्रतिमा गीता कॉलोनी की प्राचीन सिद्ध श्री हनुमान मंदिर के पास स्थापित की गई है. उधर, स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह दिख रहा है. हर कोई इस भव्य और विशाल प्रतिमा के दर्शन को पहुंच रहा है । बता दें कि राजधानी के करोल बाग इलाके में मेट्रो के पास हनुमानजी की एक विशाल प्रतिमा मौजूद है जिसकी ऊंचाई 108 फुट है. यह प्रतिमा न्यूज, फिल्मों और सीरियल में राजधानी दिल्ली की पहचान के रूप में भी दिखाई जाती है. उधर, अयोध्या में राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजधानी दिल्ली में भक्तिमय माहौल है और हिंदू परिवारों में 22 जनवरी का इंतजार किया जा रहा है. वहीं, प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जिन घरों में अक्षत निमंत्रण भेजा जा रहा है उनमें खासा जोश भी दिख रहा है जबकि मंदिरों में भी 22 जनवरी की पूजा को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं ।।