दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन, पारा 3.1°C:150 फ्लाइट्स लेट, 80 कैंसिल
दिल्ली-एनसीआर

दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन, पारा 3.1°C:150 फ्लाइट्स लेट, 80 कैंसिल

Spread the love
206 Views

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड के साथ देश के 17 राज्यों में सोमवार (15 जनवरी) की सुबह कोहरे के साथ हुई। दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा, तापमान 3.1°C दर्ज किया गया है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोहरे के कारण दिल्ली में 168 से अधिक फ्लाइट्स लेट हुईं, 84 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई। 10 फ्लाइट के रूट बदलकर जयपुर, गोवा डायवर्ट किया गया। दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों को एडवाइजरी जारी कर एयरलाइन कंपनी के उनकी फ्लाइट के बारे लगातार अपडेट लेते रहने का कहा है । इधर दिल्ली आने वालीं 18 ट्रेन देरी से चल रही हैं। राजधानी में आज से स्कूल फिर खुले, लेकिन इनका समय सुबह 9 बजे रखा गया है । मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में 20 जनवरी तक कड़ाके की ठंड पड़ने के अनुमान नहीं है। उत्तर भारत में 16 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है। इसका असर 18 जनवरी तक रहने का अनुमान है। डिस्टरबेंस के गुजरने के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर शुरू होगा । उत्तर प्रदेश के 32 जिलों में कोहरे और 25 जिलों में शीतलहर का असर है। मौसम विभाग के मुताबिक, 18 जनवरी के बाद कोहरे में कमी आने की अनुमान है। मेरठ में न्यूनतम तापमान 2.9°C रिकॉर्ड किया गया । इधर बिहार में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। 38 जिलों में शीतलहर का असर है जो 16 जनवरी तक बना रहेगा। पटना में 16 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *