दिल्ली में सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज , अब मिलेगी ट्रैफिक से राहत और टोल टैक्स भी देना होगा कम, जानें कैसे ।।
दिल्ली-एनसीआर राष्ट्रीय

दिल्ली में सफर करने वालों के लिए गुड न्यूज , अब मिलेगी ट्रैफिक से राहत और टोल टैक्स भी देना होगा कम, जानें कैसे ।।

60 Views
  • सबसे ज्यादा बदरपुर से एंट्री लेते हैं कॉर्मशियल व्हीकल्स
  • 13 जगहों पर लगे RFID सिस्टम

अगर आप भी अपने बिजनेस या फिर दूसरे कामों के लिए आस-पास के राज्यों से दिल्ली आते जाते रहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. अब आपको न सिर्फ दिल्ली के भारी ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी बल्कि टोल टैक्स भी कम देना होगा. यही नहीं वायु प्रदूषण से भी आपका बचाव होगा. दरअसल साउथ दिल्ली नगर निगम ने इन सबके लिए खास तरीका चुना है. यानि अब एक नई टेक्नोलॉजी रेडियो फ्रिक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस डेटाबेस को Fastag के साथ जोड़ दिया है और एक सितंबर से दिल्ली के सभी 124 टोल नाकों पर RFID टैग से कॉमर्शियल व्हीकल्स की एंट्री को मेंडेटरी कर दिया है । निगम के मुताबिक फिलहाल जो हालात हैं उससे ज्यादा ट्रैफिक जाम होता है. दिल्ली में टोटल 124 बॉर्डर पॉइंट हैं, जहां इन व्हीकल्स को टोल टैक्स चुकाना पड़ता है. इनमें से अब 13 प्रमुख स्थानों पर RFID सिस्टम लगा दिए गए हैं. इनसे ही करीब 85 प्रतिशत कॉमर्शियल व्हीकल्स का ट्रैफिक दिल्ली में आता है. एक बॉर्डर प्वाइंट पर इंटिग्रेशन का खर्च कम से कम एक से डेढ़ करोड़ रुपये आता है । बता दें कि दिल्ली में सबसे ज्यादा कॉमर्शियल व्हीकल्स बदरपुर और रजोकरी बोर्डर से एंट्री लेते हैं. हरियाणा की तरफ से खासतौर पर फरीदाबाद से आ रहे कॉमर्शियल व्हीकल्स को दो बार टोल टैक्स देना पड़ता है और इसी वजह है कि सबसे पहले वहीं इटिग्रेशन किया जाएगा. इसके बाद रजोकरी का नंबर आएगा. जहां पहले ये प्रोजेक्ट  पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण प्राधिकरण की निगरानी में हो रहा था, वहीं अब यह कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट एनसीआर के अंडर में काम कर रहा है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *