दिल्ली के गैंगेस्टर रोहित चौधरी का करीबी सहयोगी गिरफ्तार ।।
आपको बता दे की क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा कि कुख्यात अपराधी रोहित चौधरी गिरोह के बदमाश प्रभात उर्फ प्रभाती को दिल्ली पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। इस पर दिल्ली पुलिस की तरफ से 25 हजार का इनाम था। आरोपी पर मकोका, आर्म्स एक्ट सहित कई आपराधिक मामले दर्ज है । प्रभात मूलरूप से गांच खानपुर मीणा, जिला धौलपुर, राजस्थान का रहने वाला है। वर्ष 2009 में वह नौकरी की तलाश में दिल्ली आया था। यहां उसने छतरपुर में सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करना शुरू किया और महीने बाद नौकरी छोड़ दी। उसके बाद छतरपुर में एक पीजी में काम करने लगा। पीजी में काम करने के दौरान 2011 में उसकी मूलाकात रोहित चौधरी से हुई। रोहित चौधरी के निर्देश पर उसने अवैध धन एकत्र करने का काम शुरू कर दिया । उन्होंने बताया कि उसने धौलपुर में पत्थर खनन में रोहित चौधरी के साथ मिलकर पैसा लगाया। रोहित के निर्देश पर उसने एक फॉर्च्यूनर कार को बुलेट प्रूफ में तब्दील करवा लिया। इस बुलेट प्रूफ कार का इस्तेमाल रोहित अपराध और अवैध कामों के लिए करता था। बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर कार और एक एंडेवर कार को क्राइम ब्रांच पहले ही जब्त कर चुकी है ।।