दिल्लीः मास्क न पहनने पर रोका, वॉलंटियर पर ही चढ़ा दी कार ।।
राष्ट्रीय

दिल्लीः मास्क न पहनने पर रोका, वॉलंटियर पर ही चढ़ा दी कार ।।

150 Views

दिल्ली में कोरोना संकट से निपटने के लिए मास्क नहीं लगाने वालों के चालान काटे जा रहे हैं. इस दौरान कई बार बहस की घटनाएं सामने आ रही हैं. एक ऐसा ही मामला रविवार को मोतीनगर इलाके में देखने को मिला. सिविलि डिफेंस के वॉलंटियर ने आरोप लगाया कि 2 लोग बिना मास्क के कार ड्राइव कर रहे थे. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन लोगों ने सिविल डिफेंस के एक स्टाफ पर कार चढ़ाने की कोशिश की । सिविल डिफेंस के एक वॉलंटियर ने आरोप लगाया है कि मोती नगर इलाके में रविवार को मास्क पहनने के लिए कहने पर उन्हें कार से कुचलने की कोशिश की गई. हालांकि सिविल डिफेंस वॉलंटियर इसमें गंभीर तौर पर घायल होने से बच गए. सिविल डिफेंस वॉलंटियर ने आरोप लगाया कि एक महिला और एक पुरुष बिना मास्क के कार ड्राइव कर रहे थे. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो उन्होंने एक सिविल डिफेंस स्टाफ पर कार चढ़ाने की कोशिश की. इसमें सिविल डिफेंस के शख्स को मामूली चोट लगी हैं.दिल्ली में अब मास्क ना पहने वालों को अब 2000 तक जुर्माना देना पड़ रहा है. पहले मास्क ने पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना था. सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना था कि अब दिल्ली में अगर कोई मास्क नहीं पहनेगा तो उसके ऊपर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. अभी तक 500 रुपये का जुर्माना होता था ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *