BREAKING मेरठ राष्ट्रीय

थाने पर लगाया बैनर-भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है…खलबली

Spread the love
327 Views
  • दुकान पर कब्जे को लेकर भाजपाइयों का थाने पर हंगामा
  • मेडिकल थाना बना शुक्रवार की दोपहर अखाड़ा
  • भाजपाइयों ने टांगा बैनर, भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में प्रवेश नहीं
  • पति की मौत के बाद विवाहिता को ससुर देवर ने घर से निकाला
  • पति की दुकान कब्जाने का विवाहिता ने लगाया आरोप

एक दुकान के विवाद में मेरठ का मेडिकल थाना शुक्रवार की दोपहर अखाड़ा बन गया। पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पुलिस व कार्यकर्ताओं के बीच खूब नोकझोक हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक बैनर भी थाने की दीवार पर इस आशय का टांग दिया कि भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है। इस बैनर के लगते ही वहां अफरातफरी मच गयी। बाद में सीओ सिविल लाइन ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह हंगामे पर काबू पाया ।

विस्तार से देखिये 👇

दरअसल, इंचौली थाना क्षेत्र के मसूरी निवासी पूजा का विवाद चार  साल पहले वैशाली कालोनी निवासी अवधेश से हुआ था। अवधेश की गढ़ रोड पर दुकान है। करीब आठ माह पूर्व अवधेश की बीमारी के चलते मौत हो गयी। आरोप है कि ससुर श्याम सिंह व देवर अनुज ने पूजा को घर से निकाल दुकान पर कब्जा कर लिया। इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ता मेडिकल थाने पहुंचे थे। यहां उनसे अभद्रता होने पर हंगामा हुआ ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *