तोपखाना क्षेत्र में मिला अमित शर्मा को पूर्ण समर्थन
मेरठ। मेरठ कैंट विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी अमित शर्मा ने आज तोपखाना आदि इलाकों में जनसंपर्क किया। इस दौरान बुजुर्गों ने अमित शर्मा को खुल कर आशीर्वाद देते हुए जीत की अग्रिम बधाई दी। अमित शर्मा ने कहा कि भाजपा को मतदाताओं ने बीस साल दिये लेकिन अपेक्षित क्षेत्रीय विकास नहीं हो पाया। अब वह एक युवा को वोट देकर विधानसभा में पहुंचायें, क्षेत्र का हर संभव विकास होगा। अमित ने दस फरवरी को हाथी के निशान पर अधिक से अधिक मतदान करने की भी अपील की।

अपने बीच युवा नेता को पाकर क्षेत्रीय नागरिकों में भी खासा उत्साह नजर आया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने आगे आकर अमित शर्मा का स्वागत किया। इस दौरान अमित शर्मा ने महिलाओं को बहन मायावती की नीतियों से अवगत कराया। साथ ही समस्त महिलाओं ने बहुजन समाज पार्टी को पूर्ण बहुमत से जिताने का संकल्प लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रमेश कुमार पार्षद, चमन लाल सोनकर, संजय कुमार राव, कर्मपाल, लाखन ठाकुर, विकास सोनकर, जगदीश पारस , रविंद्र आदि का विशेष सहयोग रहा।


