तीन पंपों पर पेट्रोल व डीजल की मात्रा में घटतौली, तीन मशीन सील
133 Views
-सफेदपोशों का पैसा योगी सरकार के सिस्टम पर भारी
-भारी गड़बड़ी मिलने पर भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
-बरामद केरोसिन का मामला फाइलों में दफन
-सोमवार को तीन पंपों पर पाई गई घटतौली
-पंप एसोसिएशन का दबाव भी आता रहा है काम
मेरठ। पेट्रोल डीजल चोरी व मिलावट के पुराने मामलों में राजनीतिक व पैसे के रसूख का असर यह हुआ कि किसी भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। नतीजा सामने है कि आज यूपी के मेरठ जिले में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। इस छापेमारी में भारी गड़बड़ियां पाई गईं। दिल्ली रोड स्थित रमन पेट्रोल पंप, कार केयर सेंटर व रिठानी के एसआर पेट्रोल पंप पर घटतौली पाई गई। पेट्रोल डीजल की मात्रा में अंतर पाया गया। इस पर तीन मशीनों को सील कर दिया गया है।सोमवार को हुई इस छापेमारी की जानकारी जिला आपूर्ति अधिकारी नीरज सिंह ने दी है।
(वीडियो भी देखें https://youtu.be/r6Li3fuUhmk)
कुछ समय पूर्व मेरठ में पेट्रोल व डीजल की भारी कालाबाजारी, मिलावट मात्रा में अंतर पाया गया था। भारी मात्रा में मिलावट के लिये केरोसिन आयल भी बरामद हुआ था। यह कार्रवाई पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने भारी शिकायतों के बाद की थी लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात ही रहा। काले धंधे में लिप्त सभी सफेदपोश मौजूदा व्यवस्था पर लगातार तमाचे जड़ रहे हैं।