जैननगर में रबर फैक्ट्री मालिक के घर में लगी भीषण आग
- रबर फैक्ट्री मालिक सुभाष के जैननगर स्थित मकान में लगी भीषण आग
- सुबह करीब साढ़े चार बजे लगी आग, देखते देखते आग चारों तरफ फैली
- सुबह सात बजे तक पाया जा सका आग पर काबू
- घर में लकड़ी व पालिश का काम भी चल रहा था
- घर के दो गैस सिलेंडर ने भी पकड़ी आग, इससे आग ज्यादा भड़की
- आग लगने का कारण एसी फटना बताया जा रहा
सुभाष रबर वालो के नाम से विख्यात फैक्ट्री मालिक संजय जैन के जैननगर रेलवे रोड के मकान में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गयी। आग से घर में रखे दो गैस सिलेंडर भी फट गये जिससे आग ने और भीषण रूप ले लिया। भीषण आग के बावजूद परिजन सलामत घर से बाहर आ गये। बताया जा रहा है कि घर का एसी फटने से यह आग लगी है। आग से पूरा घर जल कर राख हो गया है। दरअसल घर में लकड़ी व पालिश का कार्य भी चल रहा था। जिस कारण आग पर जल्द ही काबू नहीं पाया जा सका। आग की लपटों ने पास के मकानों को भी प्रभावित किया है। संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता ने मौके से बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है, सुबह करीब साढ़े चार बजे लगी आग पर साढ़े छह बजे तक काबू पाया जा सका। संजय जैन अपने परिवार के साथ जैननगर रेलवे रोड पर स्थित मकान संख्या 23 ए में रहते हैं।