दिल्ली-एनसीआर

जेएनयू में एबीवीपी व वामपंथी छात्रों में मारपीट

71 Views

नई दिल्ली। जेएनयू में एबीवीपी और वामपंथी छात्रों के बीच एक बार फिर मारपीट हो गयी। इससे दोनों तरफ के कई छात्र घायल हो गए हैं। जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की नेता आइशी घोष ने मारपीट को लेकर ट्विटर पर जानकारी दी है। दोनों संगठनों की ओर से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। आइशी घोष ने इस घटना के लिए एबीवीपी पर आरोप लगाया है। वहीं एबीवीपी के मुताबिक जेएनयू के स्टूडेंट एक्टिविटी रूम में उनकी बैठक जारी थी, उसी दौरान रविवार रात करीब 9 बजकर 45 मिनट पर लेफ्ट के छात्र वहां पहुंचे और मारपीट करने लगे।

इस घटना को लेकर दिल्ली के वसंत कुंज पुलिस स्टेशन में ABVP की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है। घटना को लेकर पुलिस का कहना है की मामले की जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *