जिम ट्रेनर बॉडी बनाने के नाम पर देता था एमडी ड्रग्स, कई लड़के-लड़कियां चंगुल में फंसे ।।
इंदौर के विजय नगर पुलिस ने ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सात आरोपियों को पकड़ा जिसमें दो महिलाएं हैं. आरोपियों के पास से 40 ग्राम एमडीएमए ड्रग भी बरामद हुई है. पूछताछ में सामने आया कि जिम ट्रेनर बॉडी बनाने के नाम से ड्रग्स देते थे । एएनआई की खबर के मुताबिक, यह आरोपी जिम, बार, कैफे और पब में युवक-युवतियों को नशे की लत लगा कर उनसे मोटी रकम वसूल लेते थे. जिम में ये मोटे को पतला और पतले व्यक्ति को मोटा बनाने की दवाई बताकर बेचते थे । इंदौर शहर में लगातार अब नशे का कारोबार करने वाले संगठित अपराधियों की धरपकड़ करने में पुलिस लगी हुई थी. उसी दौरान विजयनगर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया जो की जिम, कैफे, पब और बार में युवक-युवतियों को एमडीएमए ड्रग्स की लत लगाकर उन्हें बेच रहे थे । गिरोह का पर्दाफाश करने वाली टीम को आईजी योगेश देशमुख द्वारा इनाम देने की भी घोषणा की गई है. फिलहाल इस पूरे मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी होने की संभावना है । पकड़े गए आरोपियों के कुछ साथी पहले गिरफ्तार हो चुके हैं जिनकी निशानदेही पर इस पूरे ड्रग्स के नेटवर्क तक पहुंचने के लिए एक टीम बनाई गई थी. टीम ने गिरोह में शामिल होकर पहले अपराध को समझा और उसके बाद एक के बाद एक कई खुलासे होते चले गए ।वहीं टीम को सफलता उस वक्त मिली जब मुख्य आरोपी टीम के हाथ लग गया और उसी की निशानदेही पर दो युवतियों सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनके पास से 40 ग्राम से अधिक एमडीएमए ड्रग भी बरामद हुई ।।